सीआइटी में तकनीकी प्रदर्शनी….एक तसवीर है
सीआइटी में तकनीकी प्रदर्शनी….एक तसवीर हैरांची : कैंब्रिज इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलाॅजी (सीआइटी), टाटीसिलवे की मेकेनिकल सोसाइटी के छात्रों ने तकनीकी प्रदर्शनी (टेक्निकल एग्जिविशन) का आयोजन किया. इसमें छात्रों द्वारा असेंबल किये गये ड्रोन को खूब सराहना मिली. असेंबल ड्रोन एक किमी की परिधि में 800 मी तक उड़ने में सक्षम है. इसमें कैमरा भी लगा […]
सीआइटी में तकनीकी प्रदर्शनी….एक तसवीर हैरांची : कैंब्रिज इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलाॅजी (सीआइटी), टाटीसिलवे की मेकेनिकल सोसाइटी के छात्रों ने तकनीकी प्रदर्शनी (टेक्निकल एग्जिविशन) का आयोजन किया. इसमें छात्रों द्वारा असेंबल किये गये ड्रोन को खूब सराहना मिली. असेंबल ड्रोन एक किमी की परिधि में 800 मी तक उड़ने में सक्षम है. इसमें कैमरा भी लगा होता है. प्रदर्शनी में कई अन्य मॉडल भी थे. यह आयोजन संस्थान के शिक्षक मो अब्दुल अंसारी व अरविंद कुमार की देखरेख में हुआ.