गुप्ता ज्वेलर्स में धनतेरस डस्किाउंट (आवश्यक, वज्ञिापन)
गुप्ता ज्वेलर्स में धनतेरस डिस्काउंट (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. मेन रोड स्थित गुप्ता ज्वेलर्स में धनतेरस डिस्काउंट अॉफर नौ नवंबर तक मिलेगा. गुप्ता ज्वेलर्स के संचालक नरेश गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां 916 हॉलमार्क लगे गहने 180 रुपये प्रतिग्राम बनाने पर दिये जा रहे हैं. इसके अलावा हीरे के गहनों पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा […]
गुप्ता ज्वेलर्स में धनतेरस डिस्काउंट (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. मेन रोड स्थित गुप्ता ज्वेलर्स में धनतेरस डिस्काउंट अॉफर नौ नवंबर तक मिलेगा. गुप्ता ज्वेलर्स के संचालक नरेश गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां 916 हॉलमार्क लगे गहने 180 रुपये प्रतिग्राम बनाने पर दिये जा रहे हैं. इसके अलावा हीरे के गहनों पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. त्योहार को देखते हुए 916 हॉलमार्क लगे तथा शादी के गहनों की विस्तृत रेंज उपलब्ध करायी गयी है. लॉकेट सेट 20-25 हजार रुपये में भी उपलब्ध है.