बदले जायेंगे आयुक्त कार्यालय और समहरणालय में लगे वीडियो कैमरे
बदले जायेंगे आयुक्त कार्यालय और समहरणालय में लगे वीडियो कैमरे संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने आयुक्त कार्यालय और जिला समहरणालय में लगे वीडियो कैमरों को बदलने का निर्णय लिया है. 2014-15 में ये कैमरे लगाये गये थे. नेशनल इंफॉरमेटिक्स सेंटर की तरफ से किये गये दर निर्धारण के बाद ये कैमरे सरकार ने खरीदे थे. इन […]
बदले जायेंगे आयुक्त कार्यालय और समहरणालय में लगे वीडियो कैमरे संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने आयुक्त कार्यालय और जिला समहरणालय में लगे वीडियो कैमरों को बदलने का निर्णय लिया है. 2014-15 में ये कैमरे लगाये गये थे. नेशनल इंफॉरमेटिक्स सेंटर की तरफ से किये गये दर निर्धारण के बाद ये कैमरे सरकार ने खरीदे थे. इन कैमरों के माध्यम से मुख्यालय और जिलों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा बहाल की गयी थी. 30.85 लाख की इस योजना के तहत सरकार ने सभी जिलों में फिर 12.35 लाख की लागत से नये कैमरे खरीदने का निर्णय लिया है. इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की एजेंसी जैप आइटी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.