टोपलिंक टोयटा 24 घंटे खुली रहेगी (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)
टोपलिंक टोयटा 24 घंटे खुली रहेगी (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची. धनतेरस के अवसर पर टोयटा गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के अधिकृत विक्रेता टोपलिंक टोयोटा ने आठ नवंबर की रात से नौ नवंबर धनतेरत की रात साढ़े 11 बजे तक शोरूम खुला रखने का निर्णय लिया है. धनतेरस […]
टोपलिंक टोयटा 24 घंटे खुली रहेगी (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची. धनतेरस के अवसर पर टोयटा गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के अधिकृत विक्रेता टोपलिंक टोयोटा ने आठ नवंबर की रात से नौ नवंबर धनतेरत की रात साढ़े 11 बजे तक शोरूम खुला रखने का निर्णय लिया है. धनतेरस व दिवाली के लिए टोयोटा गाड़ियों के इच्छुक ग्राहक सपरिवार आठ नवंबर की रात भी शोरूम आकर गाड़ियों का चयन कर सकते हैं. यहां सभी गाड़ियों पर आकर्षक छूट दी जा रही है. रांची, अोरमांझी व धनबाद स्थित तीनों शाखायें ग्राहकों के लिए खुली रहेंगी. टोयोटा की प्रमुख गाड़ियों में इटियोस, लिवा, इनोवा, फोर्चुनर, क्रोस व कोरोला अल्टिस की मांग बढ़ी है. ग्राहक बुकिंग कर छूट का लाभ भी ले सकते हैं.