जिला स्कूल कैंपस देने से इनकार
जिला स्कूल कैंपस देने से इनकार रांची. फुटपाथ दुकानदारों के दुकान लगाने के लिए नगर निगम को जिला स्कूल कैंपस नहीं मिलेगा़ विद्यालय के प्राचार्य महंत दूबे ने परीक्षा व पठन-पाठन का हवाला देते हुए दुकान लगाने के लिए कैंपस देने में असमर्थता जतायी है़ प्राचार्य ने कहा है कि इससे विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित […]
जिला स्कूल कैंपस देने से इनकार रांची. फुटपाथ दुकानदारों के दुकान लगाने के लिए नगर निगम को जिला स्कूल कैंपस नहीं मिलेगा़ विद्यालय के प्राचार्य महंत दूबे ने परीक्षा व पठन-पाठन का हवाला देते हुए दुकान लगाने के लिए कैंपस देने में असमर्थता जतायी है़ प्राचार्य ने कहा है कि इससे विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित होगा़