एक्वा वर्ल्ड में हौजी आज (अनिवार्य)

एक्वा वर्ल्ड में हौजी आज (अनिवार्य)रांची. एक्वा वर्ल्ड में रविवार को हौजी कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस इनामी प्रतियोगिता में बंपर पुरस्कार के विजेता को होंडा का डीइअो मिलेगा. अन्य पुरस्कारों में हीरे की अंगूठी, सोने का सिक्का, एलइडी टीवी, 190 लीटर का फ्रीज, डाइनिंग टेबल सेट, केंट का आरअो, वाटर प्यूरीफायर, माइक्रोवेब, मिक्सी आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:52 PM

एक्वा वर्ल्ड में हौजी आज (अनिवार्य)रांची. एक्वा वर्ल्ड में रविवार को हौजी कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस इनामी प्रतियोगिता में बंपर पुरस्कार के विजेता को होंडा का डीइअो मिलेगा. अन्य पुरस्कारों में हीरे की अंगूठी, सोने का सिक्का, एलइडी टीवी, 190 लीटर का फ्रीज, डाइनिंग टेबल सेट, केंट का आरअो, वाटर प्यूरीफायर, माइक्रोवेब, मिक्सी आदि विजेताअों को मिलेंगे. लक्की ड्रॉ के विजेता को सोने का झुमका मिलेगा. प्रतियोगिता के विजेताअों को बीएसएनएल के जीएम मार्केटिंग आरआर तिवारी पुरस्कृत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version