लोकलुभावने वादे कर रही राज्य व केंद्र सरकार : चटर्जी
लोकलुभावने वादे कर रही राज्य व केंद्र सरकार : चटर्जी नवंबर क्रांति दिवस पर सेमिनाररांची . मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार केवल लोकलुभावने वादे कर रही है. जमीन पर कुछ नहीं है. पूंजीपतियों को राहत देने के लिए हर स्तर पर काम हो रहा है. श्री चटर्जी शनिवार […]
लोकलुभावने वादे कर रही राज्य व केंद्र सरकार : चटर्जी नवंबर क्रांति दिवस पर सेमिनाररांची . मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार केवल लोकलुभावने वादे कर रही है. जमीन पर कुछ नहीं है. पूंजीपतियों को राहत देने के लिए हर स्तर पर काम हो रहा है. श्री चटर्जी शनिवार को बिहार क्लब में नवंबर क्रांति दिवस पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. श्री चटर्जी ने कहा कि अभी पूजीपतियों के लिए अच्छे और आम लोगों के लिए बुरे दिन हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश सिंह ने की. पार्टी के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि किसान-मजदूर ही नहीं, बल्कि समाज के शोषित वर्गों पर भी जुल्म हो रहा है. कॉरपोरेट जगत विकास के नाम पर इनका शोषण कर रहे हैं. इस मौके पर अमिताभ चटर्जी, कन्हाई सिंह, कमेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, अरुण प्रधान आदि मौजूद थे.