ओके:::बायोमेट्रिक सस्टिम की व्यवस्स्था अब तक नहीं

ओके:::बायोमेट्रिक सिस्टम की व्यवस्स्था अब तक नहींइटकी़ मुख्य सचिव व स्वास्थ्य सचिव के निर्देश के बावजूद इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की व्यवस्था अबतक नहीं की गयी है़ इससे चिकित्सकों व कर्मचारियों का पौ-बारह है़ जानकारी के अनुसार, आरोग्यशाला में आठ चिकित्सक के अलावा करीब डेढ़ सौ तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:09 PM

ओके:::बायोमेट्रिक सिस्टम की व्यवस्स्था अब तक नहींइटकी़ मुख्य सचिव व स्वास्थ्य सचिव के निर्देश के बावजूद इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की व्यवस्था अबतक नहीं की गयी है़ इससे चिकित्सकों व कर्मचारियों का पौ-बारह है़ जानकारी के अनुसार, आरोग्यशाला में आठ चिकित्सक के अलावा करीब डेढ़ सौ तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं. इनमें अधिकतर चिकित्सक व कर्मचारी रांची से आना-जाना करते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर आरोग्यशाला के अधीक्षक डॉ आरसी सहाय ने बताया कि बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की व्यवस्था को लेकर आरोग्यशाला में मशीन उपलब्ध कराने के लिए विभाग के अलावा जिला प्रशासन से पत्राचार किया गया है़ मशीन उपलब्ध होते ही आरोग्यशाला में बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की व्यवस्था लागू कर दी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version