ओके:::ओके: प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
ओके:::ओके: प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान कांके़ जिप सदस्य प्रत्याशियों ने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ जिप सदस्य सोहराई टोप्पो ने सेमरटोली, अरसंडे, पतराटोली, मनिक तिर्की ने महुआटोली, बनहरा, संग्रामपुर, सोनू तिवारी ने बोड़ेया, अरसंडे, संग्रामपुर में जनसंपर्क किया़ शशि रंजन सिंह लूना का अरसंडे में चुनाव कार्यालय खोला गया़ उन्होंने बोड़ेया, […]
ओके:::ओके: प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान कांके़ जिप सदस्य प्रत्याशियों ने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ जिप सदस्य सोहराई टोप्पो ने सेमरटोली, अरसंडे, पतराटोली, मनिक तिर्की ने महुआटोली, बनहरा, संग्रामपुर, सोनू तिवारी ने बोड़ेया, अरसंडे, संग्रामपुर में जनसंपर्क किया़ शशि रंजन सिंह लूना का अरसंडे में चुनाव कार्यालय खोला गया़ उन्होंने बोड़ेया, सीआइपी, सेमरटोली, मोजीबुल अंसारी ने बाजारटांड़, चूड़ी टोला, पतराटोली, मो शमीम ने मिल्लत कॉलोनी, चूड़ी टोला, सीआइपी में जनसंपर्क अभियान चलाया़ कुरबान खान ने सतकनादु, मिल्लत कॉलोनी, वीरेंद्र तिवारी ने बोड़ेया, अरसंडे, संग्रामपुर, बिनोद सांगा ने कांके बाजारटांड़, रिनपास, कॉलेज गेट, इंद्रजीत कुमार अनिल टाइगर ने पिठोरिया, बालू, बुकरू, समनूर मंसुरी ने सुकुरहुटू, हेठ कोनकी, जयपुर, गौरी शंकर महतो ने कोंगे, कामता, प्रेमनगर के अलावा मनोज महतो व हकीम अंसारी आदि ने भी कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया़ इधर, मुखिया प्रत्याशी ज्योति निशा नाग ने पतराटोली, रिनपास कैंपस, हाजी चौक, हीरामनी बेक ने रिनपास कैंपस, बीएयू, उषारानी देमता ने कोंगे, कामता, जयपुर, शशि पूनम नाग ने गारू, कदमा, कोंगे में जनसंपर्क किया़ रीता देवी का चुनाव कार्यालय अरसंडे कुमार बाग रोड में खोला गया़ अख्तर हुसैन, सराफत हुसैन राजू ने भी जनसपंर्क अभियान चलाया़