मेयर ने किया खादगढ़ा का निरीक्षण
मेयर ने किया खादगढ़ा का निरीक्षणरांची: मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा का निरीक्षण किया. उन्होंने उदघाटन स्थल, मुख्य गेट एवं बस टर्मिनल स्थल को देखा एवं निर्देश दिया. गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास बस टर्मिनल का उदघाटन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री […]
मेयर ने किया खादगढ़ा का निरीक्षणरांची: मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा का निरीक्षण किया. उन्होंने उदघाटन स्थल, मुख्य गेट एवं बस टर्मिनल स्थल को देखा एवं निर्देश दिया. गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास बस टर्मिनल का उदघाटन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी रहेंगे. इसके अलावा न्यू पुलिस लाइन के समीप रामनगर कटहल गोंदा में शिलान्यास भी होगा. मौके पर मुख्य अभियंता सुरेश पासवान, अभियंता विजय कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता उमाशंकर राम समेत कई अभियंता मौजूद थे.