पंचायत चुनाव : तृतीय चरण के लिए आठ परचे दाखिल

पंचायत चुनाव : तृतीय चरण के लिए आठ परचे दाखिलरांची . तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. रातु–16 दक्षिणी से कमरूल हक, अत्तउल्लाह अंसारी व मदन सिंह, खेलारी–2 से रमेश विश्वकर्मा व रामसुरत यादव, चान्हो–5 से तहशीन बेगम, मांडर–8 से संगीता खलखो, मांडर–9 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:43 PM

पंचायत चुनाव : तृतीय चरण के लिए आठ परचे दाखिलरांची . तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. रातु–16 दक्षिणी से कमरूल हक, अत्तउल्लाह अंसारी व मदन सिंह, खेलारी–2 से रमेश विश्वकर्मा व रामसुरत यादव, चान्हो–5 से तहशीन बेगम, मांडर–8 से संगीता खलखो, मांडर–9 से विनोद टाना भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version