22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल अफसर से छुट्टी लेंगे डॉक्टर

मेडिकल अफसर से छुट्टी लेंगे डॉक्टर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा – डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने पर मुखिया मात्र मेडिकल अफसर को सूचित करेंगे- मांडर में सीबीसीआइ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का शिलान्यासविवाद क्योंसरकार ने चिकित्सकों को मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद से छुट्टी लेने का आदेश जारी किया था़ कैबिनेट के इससे संबंधित […]

मेडिकल अफसर से छुट्टी लेंगे डॉक्टर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा – डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने पर मुखिया मात्र मेडिकल अफसर को सूचित करेंगे- मांडर में सीबीसीआइ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का शिलान्यासविवाद क्योंसरकार ने चिकित्सकों को मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद से छुट्टी लेने का आदेश जारी किया था़ कैबिनेट के इससे संबंधित फैसले के बाद राज्य भर के डॉक्टर आंदोलन पर हैं.वरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकारी डॉक्टर मेडिकल अफसर से ही अवकाश लेंगे. वहीं, मेडिकल अफसर, सिविल सर्जन से अवकाश लेंगे. डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने पर मुखिया मात्र मेडिकल अफसर को सूचित करेंगे़ मुख्यमंत्री शनिवार को मांडर में सीबीसीआइ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे़ मुख्यमंत्री ने कहा : डॉक्टर को लोग भगवान मानते हैं. लोगों की सेवा उनका कर्तव्य है़ मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से अपील की है कि वे लोगों की सेवा से मुंह न मोड़ें.सीएम के बुलावे के इंतजार में डॉक्टर इस बीच मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी डॉक्टर फिलहाल आंदोलन खत्म करने के पक्ष में नहीं हैं. झारखंड स्टेट हेल्थ आर्गनाइजेशन (झासा) के सचिव ने बताया : मुख्यमंत्री ने अभी एक कार्यक्रम में अपना बयान दिया है़ आधिकारिक रूप से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है़ मुख्यमंत्री हमें बातचीत के लिए बुलायें. वार्ता के बाद ही आंदोलन वापस लिया जा सकता है़ ———————————————————————————————-… इधर आंदोलन पर डॉक्टर हेडिंग : ओपीडी बंद रहा, तीन मरीज की मौत- इलाज के लिए भटकते रहे मरीज, निजी अस्पताल बने सहारा- बुढ़मू सीएचसी में बहुरन देवी की मौत – मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भी दो लोगों की मौत सामूहिक इस्तीफे की तैयारी राज्य के सदर अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी के बाहर चिकित्सकों ने शनिवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध-प्रदर्शन किया. अस्पताल की इमरजेंसी में चिकित्सकों ने परामर्श दिये, लेकिन अधिकतर मरीजों को मेडिकल कॉलेजों में रेफर किया गया. रांची के सदर अस्पताल के ओपीडी का गेट सुबह से ही बंद रहा. काफी देर के बाद गेट खुला, चिकित्सक आये, लेकिन वे ओपीडी में नहीं बैठे़ डॉक्टर सात दिनों तक काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे़ इसके बाद सामूहिक इस्तीफा देंगे़ जिला मुख्यालय में चिकित्सक सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं. कई चिकित्सकों ने हस्ताक्षर भी कर दिया है.कोट हड़ताल सफल रही. चिकित्सकों ने एकजुटता दिखायी. जिला मुख्यालय से चिकित्सकों का इस्तीफा मंगाया जा रहा है. सभी चिकित्सकों का इस्तीफा आने पर एक साथ मुख्यमंत्री को सौंप देंगे. इस दौरान सात दिन तक काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे.- डॉ बिमलेश सिंह, सचिव, झासासंवाददातारांची : मुखिया, प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद से छुट्टी लेने के सरकार के फैसले के खिलाफ राज्य के करीब 1880 चिकित्सकों ने शनिवार को ओपीडी में अपनी सेवाएं नहीं दी़ झारखंड स्टेट हेल्थ आर्गनाइजेशन (झासा) के आह्वान पर डाॅक्टरों ने मरीजों को परामर्श नहीं दिया़ ओपीडी खुला, डॉक्टर अस्पताल भी गये, पर उन्होंने मरीजों को नहीं देखा़ राज्य के सदर अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में मरीजों का इलाज नहीं हो पाया़ मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गयी़ बुढ़मू के चकमे टोंगरीटोला की रहनेवाली बहुरन देवी (62) ने बुढ़मू सीएचसी में दम तोड़ दिया. मेदिनीनगर में भी दो मरीजों की मौत हो गयी़ तीन दिन से बीमार थी बहुरन बुढ़मू के चकमे टोंगरीटोला निवासी सुलेंद्र मुंडा ने बताया कि उसकी मां बहुरन देवी तीन दिन से बीमार थी़ शनिवार को उन्हें इलाज के लिए बुढ़मू सीएचसी लाया गया था. वहां पता चला कि चिकित्सक हड़ताल पर हैं. परिजन इलाज के लिए आधे घंटे तक गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई चिकित्सक नहीं आया. अंत में एक महिला चिकित्सक आयी और कहा कि मरीज की मौत हो गयी है. सीएचसी बुढ़मू में मौजूद डॉ माधुरी बाड़ा ने बताया कि महिला टीबी की मरीज थी. अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सक उसका इलाज करने गये, तो उसे मृत पाया गया. मेदिनीनगर अस्पताल में शनिवार को मलेरिया से पीड़ित 35 साल के मनीष पाल व दुर्घटना में घायल लक्ष्मण राम की मौत हो गयी़ बताया जाता है कि डॉक्टरों के नहीं रहने के कारण पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें