ओआरओपी की अधिसूचना जारी

ओआरओपी की अधिसूचना जारीओआरओपी अधिसूचित 25 लाख पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिकों की पत्नियां लाभान्वित होंगी मुख्य बातें -पहले के पेंशनभोगियों की पेंशन साल 2013 की सेवानिवृत्ति की पेंशन के आधार पर फिर से तय होगी. इसका लाभ एक जुलाई, 2014 से मिलेगा.-साल 2013 में समान रैंक और समान सेवा अवधि के साथ सेवानिवृत्त कर्मियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 11:08 PM

ओआरओपी की अधिसूचना जारीओआरओपी अधिसूचित 25 लाख पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिकों की पत्नियां लाभान्वित होंगी मुख्य बातें -पहले के पेंशनभोगियों की पेंशन साल 2013 की सेवानिवृत्ति की पेंशन के आधार पर फिर से तय होगी. इसका लाभ एक जुलाई, 2014 से मिलेगा.-साल 2013 में समान रैंक और समान सेवा अवधि के साथ सेवानिवृत्त कर्मियों की न्यूनतम और अधिकतम पेंशन के औसत के अनुसार पेंशन फिर से तय की जायेगी.-भविष्य में पेंशन हर पांच साल में फिर से तय होगी. -अपने आग्रह पर सेवामुक्ति लेने वाले कर्मियों को ओआरओपी का लाभ नहीं मिलेगा. -‘इंडियन एक्स-सर्विसमेन मूवमेंट’ के प्रमुख ने अधिसूचना को किया अस्वीकार्य. एजेंसियां, नयी दिल्लीपूर्व सैनिकों के लिए काफी समय से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना सरकार की अधिसूचना के साथ शनिवार की रात लागू हो गयी जिससे 25 लाख से अधिक पूर्व सैनिक और दिवंगत सैनिकों की पत्नियां लाभान्वित होंगी. हालांकि, प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिकों ने अधिसूचना खारिज करते हुए कहा कि उनकी मुख्य मांगें स्वीकार नहीं की गयी हैं और यह ‘वन रैंक फाइव पेंशन’ हो गया है. अधिसूचना रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की पांच सितंबर की घोषणा के लगभग समान है. पेंशन साल 2013 के कैलेंडर वर्ष के सेवानिवृत्तों के आधार पर पुनर्निर्धारित की जायेगी और लाभ एक जुलाई 2014 से प्रभावी होगा. पूर्व सैनिकों ने मांग की थी कि पेंशन की अवधि वित्तीय वर्ष 2013-14 होनी चाहिए, न कि कैलेंडर वर्ष. उन्होंने यह मांग भी की थी कि एक जुलाई की जगह एक अप्रैल प्रभावी तारीख होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version