”सुरक्षाकर्मी का राष्ट्र के प्रति योगदान” पुस्तक का विमोचन

रांची : सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रीय मुख्यालय, गंगटोक में कविंद्र कुमार कर्ण की पुस्तक एक परफेक्ट सुरक्षाकर्मी का राष्ट्र के प्रति योगदान नामक पुस्तक का विमोचन किया गया. कविंद्र कुमार कर्ण सशस्त्र सीमा बल के गंगटोक सेक्टर के सहायक प्रचार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. पुस्तक के प्रथम अध्याय में विभिन्न केंद्रीय बलों अौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 5:05 AM
रांची : सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रीय मुख्यालय, गंगटोक में कविंद्र कुमार कर्ण की पुस्तक एक परफेक्ट सुरक्षाकर्मी का राष्ट्र के प्रति योगदान नामक पुस्तक का विमोचन किया गया. कविंद्र कुमार कर्ण सशस्त्र सीमा बल के गंगटोक सेक्टर के सहायक प्रचार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. पुस्तक के प्रथम अध्याय में विभिन्न केंद्रीय बलों अौर पुलिसकर्मियों द्वारा देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों का रोचक वर्णन किया गया है.
दूसरे अध्याय में सुरक्षा बलों के बीच बढ़ते तनाव का जिक्र किया गया है. लेखक ने सुरक्षा बलों के तनाव को नियंत्रित करने तथा उनमें सकारात्मक सोच विकसित करने की बात कही है. तीसरे अध्याय में सुरक्षा बलों के लिए प्रत्येक वाहिनी में रिक्रियेशन सेंटर की महत्ता पर प्रकाश डाला गया है. संगीत के महत्व पर उन्होंने लिखा है कि संगीत द्वारा जवान अपने तनाव को कम कर सकते हैं. अन्य अध्यायों में जवानों के लिए बीमारियों से बचाव के तरीके बताये गये हैं. पुस्तक विमोचन समारोह में सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version