किसानों की समस्या को लेकर सरकार गंभीर : रवींद्र राय
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति सचेत और संवेदनशील है. मुख्यमंत्री की पहल पर प्रखंड स्तर पर बारीकी से सर्वेक्षण कराया गया. समीक्षा के बाद राहत पैकेज की घोषणा की गई है. […]
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति सचेत और संवेदनशील है.
मुख्यमंत्री की पहल पर प्रखंड स्तर पर बारीकी से सर्वेक्षण कराया गया. समीक्षा के बाद राहत पैकेज की घोषणा की गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री सहित कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार समय रहते किसानों की समस्या पर राज्य सरकार ने त्वरित और प्रभावकारी कदम उठाया है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी.