डाटाबेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनायें कैरियररांची. लगभग हर संस्थान में बिना कंप्यूटर के कोई काम नहीं होता है़ जहां कंप्यूटर आधारित काम होता है, वहां डाटा और इनफॉरमेशन को सुरक्षित तरीके से स्टोर करना काफी महत्वपूर्ण होता है़ सभी डाटा और इनफॉरमेशन को सुरक्षित रखने में डाटाबेस का काफी योगदान होता है़ सभी सूचनाओं को एक जगह रखने में डाटाबेस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है़ किसी भी कंपनी के लिए उनके डाटा बेहद महत्वपूर्ण होते है़ं इन डाटा को सुरक्षित और अपडेट करने के लिए डाटाबेस मैनेजमेंट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है़ ऐसे बतौर डाटाबेस मैनेजर कैरियर का बेहतरीन विकल्प साबित होता जा रहा है़ यदि आपको डाटा मेंटेन करना अच्छा लगता है, तो आप इसे कैरियर के रूप में चुन सकते हैं. आइये जानते हैं इस उभरते क्षेत्र में कैरियर की संभावनओं के बारे. यह है डाटाबेस मैनेजमेंटकंप्यूटर की भाषा में डाटाबेस का मतलब होता है डाटा का स्टोरेज़ डाटा के कलेक्शन को ही हम डाटाबेस कहते हैं. आजकल ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम, ऑनलाइन रिजर्वेशन जैसी सुविधाओं में डाटाबेस का खास योगदान होता है़ इनके तहत तमाम सूचनाएं डाटाबेस में स्टोर रहती हैं, जिन्हें अपनी सुविधानुसार एक्सेस किया जाता है़ यह काम जितना महत्वपूर्ण है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भरा भी़ इसका कारण यह है कि डाटा को लगातार अपडेट करना होता है़ क्या है योग्यता ऑरकल पीएल, पीएल-एसक्यूएल स्टोर्ड प्रोसिड्योर, ट्रीगर्स, डाइनेमिक एसक्यूएल का अच्छा ज्ञान यदि आपके पास है, तो इसे कैरियर के रूप में अपना सकते हैं. इसके साथ ही आपकी अच्छी कम्यूनिकेशन और मैनेजमेंट स्किल भी काम करेगी़ काफी है संभावनाएंइस क्षेत्र में फ्रेशर के रूप में ऑरेकल सर्टिफाइड एसोसिएट सर्टिफिकेशन के साथ शुरुआत होती है़ शुरुआती दौर में लगभग 2-4 लाख रुपये सालाना सैलेरी मिल जाती है़ दरअसल, कंपनी में 10 से 15 डेवलपर्स पर एक डेवलपमेंट डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर की आवश्यकता होती है़ आज जिस तरह से ज्योग्रफिकल इंफॉरमेशन सिस्टम, इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आदि जैसे क्षेत्रों का विकास हो रहा है, उससे इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं. आप डाटाबेस एनालिस्ट के रूप में भी कार्य कर सकते है़ं
BREAKING NEWS
डाटाबेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनायें कैरियर
डाटाबेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनायें कैरियररांची. लगभग हर संस्थान में बिना कंप्यूटर के कोई काम नहीं होता है़ जहां कंप्यूटर आधारित काम होता है, वहां डाटा और इनफॉरमेशन को सुरक्षित तरीके से स्टोर करना काफी महत्वपूर्ण होता है़ सभी डाटा और इनफॉरमेशन को सुरक्षित रखने में डाटाबेस का काफी योगदान होता है़ सभी सूचनाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement