गिद्दी में डेंगू से एक युवक की मौत, रिम्स में चल रहा था इलाज फोटो 8गिद्दी7-आशीष कुमार फाइल फोटोप्रतिनिधि गिद्दी. रामगढ़ जिले में गिद्दी गोल्डेन क्लब कॉलोनी में युवक आशीष कुमार की मौत डेंगू से हो गयी है. गिद्दी में डेंगू से किसी की मौत की यह पहली घटना है. इससे गिद्दी इलाके के लोगों में दहशत है. जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार (पिता जमुना पंडित) गिरिडीह जिले के राजधनवार में शेयर माइक्रो फाइनेंस कंपनी में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहा था. वहां पर उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. स्थिति को देखते हुए उसे तीन नवंबर को रांची के ऑर्किड नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती किया गया था. जांच के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि आशीष कुमार को डेंगू हुआ है़ छह नवंबर को उसे रिम्स में भरती कराया गया था़ इलाज के क्रम में शनिवार शाम में उसकी मौत हो गयी. उसके परिजनों ने बताया कि आशीष कुमार की शादी चार माह पूर्व रांची में हुई थी. आशीष सीसीएलकर्मी जमुना पंडित का छोटा लड़का था.
गद्दिी में डेंगू से एक युवक की मौत, रम्सि में चल रहा था इलाज
गिद्दी में डेंगू से एक युवक की मौत, रिम्स में चल रहा था इलाज फोटो 8गिद्दी7-आशीष कुमार फाइल फोटोप्रतिनिधि गिद्दी. रामगढ़ जिले में गिद्दी गोल्डेन क्लब कॉलोनी में युवक आशीष कुमार की मौत डेंगू से हो गयी है. गिद्दी में डेंगू से किसी की मौत की यह पहली घटना है. इससे गिद्दी इलाके के लोगों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है