महिला की हत्या कर शव नदी किनारे फेंका

रांची: कर्रा-लापुंग थाना क्षेत्र की सीमा के बीच बेलारी नदी के किनारे से शनिवार को लापुंग थाना की पुलिस ने महिला सुनीता देवी (35) का शव बरामद किया है. महिला सेमर (लापुंग) की रहनेवाली थी. इस संबंध में लापुंग थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि महिला पिछले गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2013 6:18 AM

रांची: कर्रा-लापुंग थाना क्षेत्र की सीमा के बीच बेलारी नदी के किनारे से शनिवार को लापुंग थाना की पुलिस ने महिला सुनीता देवी (35) का शव बरामद किया है. महिला सेमर (लापुंग) की रहनेवाली थी.

इस संबंध में लापुंग थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि महिला पिछले गुरुवार की शाम से घर से गायब थी. पुलिस रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजेगी. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चलेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. जानकारी के अनुसार कुछ लोग शनिवार को बेलारी नदी के किनारे गये थे. नदी का आधा हिस्सा कर्रा थाना क्षेत्र में, जबकि आधा हिस्सा लापुंग थाना क्षेत्र में है.

बताया जाता है कि महिला का शव जिस स्थान पर पड़ा था, वह स्थान कर्रा थाना क्षेत्र का है. घटनास्थल कर्रा थाना क्षेत्र होने के कारण लापुंग पुलिस ने इसकी सूचना कर्रा थाना को दी, लेकिन कर्रा पुलिस ने शव को उठाने से इनकार कर दिया. तब लापुंग पुलिस नदी के किनारे पहुंच कर शव का पंचनामा करने के बाद अपने कब्जे में कर लिया.

Next Article

Exit mobile version