व्यय पंजियों की जांच समय पर हो: गिरजाशंकर
व्यय पंजियों की जांच समय पर हो: गिरजाशंकर तसवीर सिटी मे हैरांची . जिप सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी गिरजाशंकर प्रसाद ने कहा कि आचार संहिता का पालन कड़ाई से हो. साथ ही व्यय पंजियों की जांच भी ससमय हो जाये़ इसके लिए शिड्यूल भी तय कर दिया गया है़ श्री प्रसाद ने रविवार को चुनाव […]
व्यय पंजियों की जांच समय पर हो: गिरजाशंकर तसवीर सिटी मे हैरांची . जिप सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी गिरजाशंकर प्रसाद ने कहा कि आचार संहिता का पालन कड़ाई से हो. साथ ही व्यय पंजियों की जांच भी ससमय हो जाये़ इसके लिए शिड्यूल भी तय कर दिया गया है़ श्री प्रसाद ने रविवार को चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ बैठक की़ नौ नवंबर को बेड़ो व लापुंग के व्यय पंजियों की जांच की जायेगी. बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्वेता गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एनी रिंकु कुजूर समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.