युवाओं ने लिया संस्कृति व मानवता की रक्षा का संकल्प

युवाओं ने लिया संस्कृति व मानवता की रक्षा का संकल्प- आरसी चर्च, धुर्वा में युवा सेमिनार, शामिल हुए 300 प्रतिभागीसंवाददाता, रांची प्रभात तारा चर्च, धुर्वा में युवाओं के लिए सेमिनार हुआ, जिसमें उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए संघर्ष करने और अपनी संस्कृति व मानवता की रक्षा का संकल्प लिया़ फादर प्रदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:03 PM

युवाओं ने लिया संस्कृति व मानवता की रक्षा का संकल्प- आरसी चर्च, धुर्वा में युवा सेमिनार, शामिल हुए 300 प्रतिभागीसंवाददाता, रांची प्रभात तारा चर्च, धुर्वा में युवाओं के लिए सेमिनार हुआ, जिसमें उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए संघर्ष करने और अपनी संस्कृति व मानवता की रक्षा का संकल्प लिया़ फादर प्रदीप कुजूर ने मानवता, फादर इग्नेस लकड़ा और ब्रदर कोरनेलियुस ने संस्कृति की रक्षा का महत्व बताया़इस मौके पर महार्धप्रांतीय युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने सच्चे प्यार का अर्थ समझाया़ उन्होंने कहा कि प्यार और आकर्षण में फर्क है़ प्यार महज आकर्षण नहीं, बल्कि एक निर्णय है़ यह हर हाल में साथ निभाता है़ युवाओं को समाज के कायदे कानून, आत्मनियंत्रण, गरिमा व मर्यादा जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए़ महाधर्मप्रांतीय युवा निदेशक फादर प्रफुल्ल तिग्गा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे़ सेमिनार में कांके, सिंगपुर, सपारोम व पतराचौली पेरिश के 300 युवा शामिल हुए़ आयोजन में पल्ली की यूथ प्रसिडेंट प्रेमिका कुजूर, वाइस प्रेसिडेंट मयंक तिग्गा, यूथ डाइरेक्टर फादर अंथोनी एक्का व पेरिश प्रीस्ट फादर ललित तिग्गा ने अहम भूमिका निभायी़

Next Article

Exit mobile version