हेमंत से मिले हरप्रिसाद व सुखदेव, मांगा समर्थन
हेमंत से मिले हरिप्रसाद व सुखदेव, मांगा समर्थनरांची . लोहरदगा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने रविवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. साथ ही लोहरदगा चुनाव को लेकर समर्थन मांगा. इनके बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई. बैठक के बाद पत्रकारों […]
हेमंत से मिले हरिप्रसाद व सुखदेव, मांगा समर्थनरांची . लोहरदगा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने रविवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. साथ ही लोहरदगा चुनाव को लेकर समर्थन मांगा. इनके बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीके हरिप्रसाद ने कहा कि लोहरदगा चुनाव में झामुमो से मदद करने का आग्रह किया गया है. कांग्रेस हमेशा से गंठबंधन के पक्ष में रही है. झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान भी गंठबंधन को लेकर पहल की गयी, लेकिन आम सहमति नहीं बन पायी. अगर यहां भी महागंठबंधन होता तो परिणाम बदल सकता था. इस संबंध में हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी लोहरदगा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. पार्टी अपने स्तर से तैयारी कर रही है. गंठबंधन को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.