रांची : बिहार में महागठबंधन की जीत से उत्साहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने आज कहा कि यह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘‘राजनीतिक हार” है क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खडे कर ‘‘नकारात्मक तरीके” से की थी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां कहा, ‘‘यह भाजपा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राजनीतिक हार है जिन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाकर नकारात्मक रुप से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी.” उन्होंने दावा किया, ‘‘इससे लोगों में नकारात्मक संदेश गया.”
उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘भाजपा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जिसमें सांप्रदायिक दंगे भी शामिल थे. इससे बिहार के लोगों के सामने विभाजनकारी ताकतों को परास्त करने की बड़ी चुनौती थी जो जनादेश में दिख रहा है.” सहाय ने दावा किया कि नीतीश कुमार के खिलाफ सत्ता विरोधी रुझान नहीं था वहीं कांग्रेस ने मतदाताओं को स्पष्टता देकर गठबंधन को राजनीतिक कवच दिया.