खरीदारी से पहले ध्यान दें : आर्या
खरीदारी से पहले ध्यान दें : आर्यारांची. धनतेरस बाजार में हीरा व सोने की चमक सबसे ज्यादा है. इस मौके पर कई ऑफर दिये जाते हैं. लेकिन ग्राहकों को खरीदारी से पहले ध्यान देने की जरूरत है. हमेशा हॉलमार्क ज्वेलरी ही खरीदारी करनी चाहिए. हीरे की खरीदारी करने से पहले असली-नकली की पहचान कर लें. […]
खरीदारी से पहले ध्यान दें : आर्यारांची. धनतेरस बाजार में हीरा व सोने की चमक सबसे ज्यादा है. इस मौके पर कई ऑफर दिये जाते हैं. लेकिन ग्राहकों को खरीदारी से पहले ध्यान देने की जरूरत है. हमेशा हॉलमार्क ज्वेलरी ही खरीदारी करनी चाहिए. हीरे की खरीदारी करने से पहले असली-नकली की पहचान कर लें. गहने की खरीदारी का सर्टिफिकेट अवश्य लें. यह बातें सर्राफा एसोसिएशन के सचिव आशीष आर्या ने कही. उन्होंने कहा कि यह खरीदारी का अच्छा मौका है.