संतोष को मिला होंडा डियो, मोहसिन को हीरे की अंगूठी

संतोष को मिला होंडा डियो, मोहसिन को हीरे की अंगूठीतसवीर राजकौशिक देंगेरांची:एक्वा वर्ल्ड में रविवार को दीपावली पूर्व धन बरसे बंपर तंबोला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें संतोष कुमार ने बंपर पुरस्कार में होंडा डिओ जीता है़ वहीं मोहसिन ने हीरे की अंगुठी जीती है़ इसके अलावा सन्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:58 PM

संतोष को मिला होंडा डियो, मोहसिन को हीरे की अंगूठीतसवीर राजकौशिक देंगेरांची:एक्वा वर्ल्ड में रविवार को दीपावली पूर्व धन बरसे बंपर तंबोला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें संतोष कुमार ने बंपर पुरस्कार में होंडा डिओ जीता है़ वहीं मोहसिन ने हीरे की अंगुठी जीती है़ इसके अलावा सन्नी सिंह ने फ्रिज जीता है़ परवाज को केंट आरडी प्यूरीफायर मिला. इस आयोजन को लेकर पूरे एक्वा वर्ल्ड को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. सचिन वर्णवाल को डाइनिंग टेबल सेट व सचिन को बजाज मिक्सी जीतने का मौका मिला है. रिशु राय को एलइडी व शंभू शंकर माइक्रोवेब जीता है. विजेताओं को बीएसएनएल के मार्केटिंग जीएम आरआर तिवारी, विजय मिनोचा व पंकज पोद्दार ने पुरस्कार प्रदान किया. कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा निकाला गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतुल शाहदेव, अहसन अली, सत्यप्रकाश, हर्ष मोहन झा, राजेश व धीरज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

Next Article

Exit mobile version