अकलियती मार्च:बाबूलाल मरांडी गिरफ्तार,रिहा
रांची:झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के द्वारा बुधवार को राजधानी में रैली आयोजित की गयी. मोरहाबादी में दिन के 12 बजे सभा की शुरूआत हुई. इसके बाद राजभवन तक अकलियती फलाह (हक) मार्च किये जाने की तैयारी थी पर इसके पहले ही जेवीएम सुप्रीमों बाबू लाल मरांडी को गिरफ्तार कर लिया गया. मरांडी के साथ-साथ पार्टी के […]
रांची:झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के द्वारा बुधवार को राजधानी में रैली आयोजित की गयी. मोरहाबादी में दिन के 12 बजे सभा की शुरूआत हुई. इसके बाद राजभवन तक अकलियती फलाह (हक) मार्च किये जाने की तैयारी थी पर इसके पहले ही जेवीएम सुप्रीमों बाबू लाल मरांडी को गिरफ्तार कर लिया गया. मरांडी के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि उन्हें बाद में रिहा भी कर दिया गया. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य भर के कार्यकर्ता जुटे थे.
अकलियती की 11 सूत्री मांग को लेकर राजभवन तक यह मार्च किया जाना था. इसको लेकर पुलिस पहले से ही मुस्तैद दिखी. राजभवन को पहले ही बैरीकैट से घेर दिया गया था. इसमें अल्पसंख्यकों के हक-अधिकार की आवाज बुलंद की गई. मंगलवार की शाम पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रम को लेकर डोरंडा परास टोली, कांटा टोली चौक, थडपखना आदि इलाकों में सभा की थी. वहीं पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, डॉ सबा अहमद, मोरचा के अध्यक्ष खालिद खलील, डॉ जावेद अहमद, राजीव रंजन प्रसाद, अजय नाथ शाहदेव कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे दिखे.