झारखंड में नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड के युवाओं ने ट्विटर पर अपना विरोध शुरू कर दिया. इसके लिए ट्विटर अभियान चलाया गया है. इसे ‘60_40_नाय_चलतो’ (60-40 नहीं चलेगा) अभियान नाम दिया गया है. अब तक 2.21 लाख से अधिक लोगों ने इस हैशटैग से ट्वीट किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस अभियान का समर्थन किया है. झारखंड भाजपा के शीर्ष नेताओं बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश ने इनके समर्थन में शुक्रवार को ट्वीट किया.
झारखंड के युवाओं ने इस अभियान की शुरुआत की है, जिन्होंने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रखा है या राज्य में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार की नयी नीति से 40 फीसदी बाहरी लोगों को नौकरी मिल जायेगी और राज्य के युवा अपने यहां रोजगार से वंचित रह जायेंगे. ट्विटर पर कई लोगों ने बेहद मजेदार मीम्स शेयर किये हैं. झारखंड यूथ ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक डायलॉग को बदलकर लिखा गया है. इसमें कहा गया हैा, ‘इतना ट्वीट मारेंगे कि पूरा ट्विटर धुआं धुआं हो जायेगा.’
Trending 💪💪🔥#60_40_नाय_चलतो#60_40_नाय_चलतो#60_40_नाय_चलतो#60_40_नाय_चलतो pic.twitter.com/Rmk1X925LD
— Jhar 1932 (@YouthsJharkhand) March 10, 2023
एग्जाम फाइटर्स नामक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है और लिखा गया है, ‘जागो युवा जागो. वीडियो को सुनें, समझें और री-ट्वीट करें.’ कुणाल षाड़ंगी, रघुवर दास, हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस, गजेंद्र सिंह, कुणाल प्रताप, बाबूलाल मरांडी जैसे लोगों को टैग किया गया है.
जागो युवा जागो
वीडियो को सुने समझे और Retweet करे👍#60_40_नाय_चलतो#60_40_नाय_चलतो @kunalpratap86 @dasraghubar @HemantSorenJMM @INCJharkhand @Gajendrasinghjh @KunalSarangi @yourBabulal @akhileshsi1 @sunny_sharad @ShahiPratap @KunalSarangi pic.twitter.com/wkakJDxD7V— Exams Fighters (@ExamsFighters) March 10, 2023
दीपक कुमार नामक एक शख्स ने ट्वीट किया है, ‘ठग ऑफ झारखंड #60_40_नाय_चलतो.’ वहीं, अमृत महतो ने रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी और झारखंड भाजपा को टैग करते हुए लिखा है, ‘100% रिवर्स्ड फॉर झारखंड’ यानी झारखंड के लिए 100 फीसदी उल्टा. अमृत महतो ने एक फोटो भी शेयर किया है.
https://twitter.com/AmritMa19135230/status/1634102552647311361
राजा शर्मा ने लिखा है, ‘60 _40 नहीं चलेगा झारखंड में.’ पप्पू महतो ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जगरनाथजी एमएलए, बन्ना गुप्ता और चंपई सोरेन को टैग किया है और एक फोटो शेयर किया है.
@Jharkhand #Hemant Soren JMM#JMM@HemantSorenJMM
@Jagarnathji_mla @BannaGupta76 @ChampaiSoren pic.twitter.com/qQOegVBTmW— pappu kumar mahato (@KumarpkMahato) March 10, 2023
प्रशांत कुमार महतो ने #60_40_नाय_चलतो के साथ हेमंत सोरेन, झारखंड सीएमओ, जेएमएम झारखंड, झारखंड कांग्रेस, बाबूलाल मरांडी, जगरनाथ जी एमएलएल, एमएस धौनी, अंबा प्रसाद और सुदेश महतो को टैग करते हुए लिखा है, ‘झारखंड के स्टूडेंट्स के लिए 100 फीसदी आरक्षण.’ प्रशांत ने आज के ट्विटर ट्रेंड का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है. करीब एक घंटा पहले के इस स्क्रीन शॉट में #60_40_नाय_चलतो ट्विटर ट्रेंड में तीसरे नंबर पर है. तब तक 1.75 लाख यूजर्स ने इस हैशटैग से ट्वीट किया था.
#60_40_नाय_चलतो @HemantSorenJMM @JharkhandCMO @JmmJharkhand @INCJharkhand @yourBabulal @Jagarnathji_mla @msdhoni @AmbaPrasadINC @SudeshMahtoAJSU 100%reservation for jharkhand students 💚 pic.twitter.com/GM7LA4XtRu
— Prashant Kumar Mahato (@prmahato89) March 10, 2023
उल्लेखनीय है कि झारखंड के विभिन्न जिलों में खतियान आधारित नियोजन नीति समर्थक युवा राज्य सरकार की ओर से युवाओं की राय लेकर बनायी गयी नियोजन नीति का विरोध कर रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि युवाओं की राय के आधार पर सरकार ने जो नियोजन नीति बनायी है, वह उचित नहीं है.
Also Read: Video : अनोखे अंदाज में विधानसभा सभा पहुंचे लोबिन हेंब्रम, नियोजन नीति पर सरकार को घेरा
विद्यार्थियों का कहना है कि सरकार की नयी नियोजन नीति की वजह से उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. यही वजह है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 10 मार्च को ट्विटर पर एक 60_40_नाय चलतो महाअभियान शुरू किया है, जिसे काफी समर्थन मिल रहा है.
Also Read: झारखंड: 2016 से पहले वाली नियोजन नीति पर नियुक्ति के पक्ष में हैं 73 % युवा, हेमंत सोरेन सरकार ने मांगी थी राय
अभ्यर्थियों की मांग है कि राज्य सरकार खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करे. बता दें कि राज्य सरकार ने ऑडियो कॉल सर्वे के आधार पर नियोजन नीति पर जेपीएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की राय मांगी थी. सरकार ने कहा है कि करीब 8 लाख युवाओं की राय लेने के बाद सरकार इस निष्कर्ष पर पहुंची कि वर्ष 2016 की नियोजन नीति को लागू किया जाना चाहिए. करीब 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने इसके समर्थन में अपनी राय दी थी.