पटाखे जलायें, पर सावधानी से
पटाखे जलायें, पर सावधानी से रांची. रंग-बिरंगी रोशनी व पटाखों के साथ दीपावली का आनंद लें. पटाखे भी जलायें. लेकिन सावधानियां जरूर बरतें. पटाखे जलाते समय थोड़ी सी असावधानी कहीं अापके त्योहार को फीका न कर दे. इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दीपावली पर्व के अवसर पर लोगों को […]
पटाखे जलायें, पर सावधानी से रांची. रंग-बिरंगी रोशनी व पटाखों के साथ दीपावली का आनंद लें. पटाखे भी जलायें. लेकिन सावधानियां जरूर बरतें. पटाखे जलाते समय थोड़ी सी असावधानी कहीं अापके त्योहार को फीका न कर दे. इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दीपावली पर्व के अवसर पर लोगों को पटाखा जलाते समय अतिरिक्त सावधानियां बरतने की सलाह दी है. उन्होंने लोगों से पटाखा जलाते समय बरती जानेवाली सावधानियों एवं क्या करना चाहिये और क्या नहीं, के बारे में भी अपने सुझाव दिये.क्या-क्या सावधानियां बरतें- पटाखा सदा अधिकृत विक्रेता या ख्याति प्राप्त निर्माता के यहां से ही खरीदें.- पटाखा जलाने से पूर्व उन पर दिये गये सुरक्षा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.- पटाखे हमेशा खुली जगह पर ही छोड़ें.-पटाखा में आग लगाते समय लंबी मोमबत्ती या फूलझड़ी का प्रयोग करें.- शरीर को पटाखों से एक निश्चित दूरी पर रखें.-सुरक्षित स्थान पर आतिशबाजी करें.-पटाखा जलाते समय नायलॉन व सिंथेटिक के कपड़ों की बजाय सूती कपड़े पहनें.-पटाखा जलाते समय शरीर को पूरी तरह से कपड़ों से ढंक कर रखें व जूतें अवश्य पहनें. -एक समय में एक ही व्यक्ति पटाखा जलायें, अन्य व्यक्ति एक निश्चित दूरी पर खड़े रहें.-बच्चों को अभिभावक या बड़ों की उपस्थिति में ही पटाखा जलाने देंं. -पटाखा जलाने से पूर्व बच्चों को बरती जानेवाली आवश्यक सावधानियों के बारे में बतायें.-बच्चों को पटाखे जेब में न रखने की सलाह दें.-पटाखे जलाने वाले स्थानों पर कंबल, पानी व रेत से भरी बाल्टियां अवश्य रखें.-बहुमंजिली मकान में रहनेवाले लोग अपने घरों की खिड़कियां एवं दरवाजे बंद करके रखें जिससे राकेट उनके घरों में न प्रवेश कर सकें. -किसी भी इमरजेंसी से बचने के लिये प्राथमिक चिकित्सा कीट पास में अवश्य रखें.-अगर कपड़ों में आग लगे तो जमीन पर लेट कर शरीर को उलट-पलट कर उसे बुझाने की कोशिश करें.-अगर पटाखे से कोई व्यक्ति जल जाता है, तो उसके शरीर के जले हुए हिस्से को ठंडे पानी से धोने के बाद बरनाॅल या एलोविरा लगायें, यदि रोगी गंभीर रूप से जला है, तो बिना देरी किये उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जायें.-पटाखा कदापि घरों के अंदर न जलायें. -पटाखे को भीड़-भाड़ वाले स्थलों या तंग गलियों में न जलायें. -सार्वजनिक सड़क पर पटाखे कदापि न जलायें, इससे कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है.-पटाखों को हाथ में रख कर कभी न जलायें. -अगर कोई पटाखा आग लगाने के बावजूद भी न फटे तो उसको दोबारा जांचने की कोशिश न करें, उसे हाथ से न उठायें क्योंकि वो कभी भी फट सकता है. बेहतर होगा कि उस पर पानी डाल कर उसे निष्क्रिय कर देंं.-पटाखें जलाते समय लंबे या ढीले कपड़े न पहनें क्योंकि ये शीघ्र आग पकड़ सकता है.-अधिक ध्वनि के लिए पटाखों को टीन, कंटेनर या कांच की बोतलों में न जलायें.-यदि हवा तेज हो तो राकेट बम को कदापि न जलायें. ये किसी के घर में या आसपास से गुजरने वाले को चोट पहुंचा सकती है.-पटाखे ऐसी जगह पर न जलायें जहां ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीजल, केरोसिन हो. जलते पटाखे को सड़क पर आते-जाते लोगों या जानवरों के ऊपर न फेकें.