नर्मिला कांवेंट के बच्चे नर्मिल हृदय गये
निर्मला कांवेंट के बच्चे निर्मल हृदय गये फोटो : सिटी लाइफ में रांची : निर्मला कांवेंट स्कूल के बच्चे सोमवार को निर्मल हृदय लालपुर गये. वहां बच्चों ने मिठाइयां, पटाखे व दीया बांटा. मौके पर विद्यालय के निदेशक विजय कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में मानवता की भावना का […]
निर्मला कांवेंट के बच्चे निर्मल हृदय गये फोटो : सिटी लाइफ में रांची : निर्मला कांवेंट स्कूल के बच्चे सोमवार को निर्मल हृदय लालपुर गये. वहां बच्चों ने मिठाइयां, पटाखे व दीया बांटा. मौके पर विद्यालय के निदेशक विजय कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में मानवता की भावना का विकास होता है. इस अवसर पर सीमा शर्मा, शिखा चौधरी, निहारिका निर्मल व अन्य उपस्थित थे.