राज्यपाल ने किया सांसदों से विचार-विमर्श

राज्यपाल ने किया सांसदों से विचार-विमर्शरांची . राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि सभी को बुनियादी सुविधाअों का लाभ आसानी से मिले. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व्यक्तियों को मिले एवं राज्य का तीव्र गति से विकास हो, यही उनकी इच्छा है. राज्यपाल सोमवार को राजभवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:52 PM

राज्यपाल ने किया सांसदों से विचार-विमर्शरांची . राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि सभी को बुनियादी सुविधाअों का लाभ आसानी से मिले. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व्यक्तियों को मिले एवं राज्य का तीव्र गति से विकास हो, यही उनकी इच्छा है. राज्यपाल सोमवार को राजभवन में राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों के सांसदों के साथ विस्थापन की समस्या, संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन तथा शांति- व्यवस्था तथा सुशासन को सुढृढ़ करने के उपाय पर विमर्श कर रही थीं. राज्यपाल ने कहा कि सांसद एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता से सीधे तौर पर निरंतर संपर्क में रहते हैं, स्थानीय एवं जमीनी समस्याओं से बेहतर तरीके से अवगत हैं. इसलिए अनुसूचित क्षेत्रों की स्थिति के संदर्भ में उनके सुझाव एवं विमर्श से वे भी और बेहतर तरीके से इस क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हो सकेंगी. इस अवसर पर सांसद रामटहल चौधरी, बीडी राम, सुनील सिंह एवं धीरज साहू ने भी अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version