दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलता था फिरोज
दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलता था फिरोज पुलिस की जांच में हुई पुष्टिरांची: तुपुदाना के डुंगरी गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल पीएलएफआइ उग्रवादी फिरोज अंसारी का संबंध संगठन प्रमुख दिनेश गोप से है. घायल फिरोज रिम्स में इलाज करा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. सिटी एसपी डॉ […]
दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलता था फिरोज पुलिस की जांच में हुई पुष्टिरांची: तुपुदाना के डुंगरी गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल पीएलएफआइ उग्रवादी फिरोज अंसारी का संबंध संगठन प्रमुख दिनेश गोप से है. घायल फिरोज रिम्स में इलाज करा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि फरोज अंसारी पीएलएफआइ संगठन में नया शामिल हुआ था. उसे तुपुदाना और उसके आसपास के इलाके से लेवी वसूलने की जिम्मेवारी मिली थी. सिटी एसपी के अनुसार फिरोज के ठीक होने के बाद उससे अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जायेगी. फिलहाल पुलिस की सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि पांच नवंबर को पीएलएफआइ के कुछ उग्रवादी डुंगरी गांव में व्यवसायियों से लेवी लेने पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलने पर हटिया एएसपी प्रशांत आनंद समेत पुलिस बल के जवान वहां पहुंचे थे. पुलिस के पहुंचते ही उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद उग्रवादी भाग निकले थे. हटिया एएसपी ने उग्रवादियों का पीछा भी किया था. घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दो राइफल, गोली सहित अन्य सामान बरामद किये थे. इसी बीच रविवार की शाम पुलिस को जानकारी मिली कि रिम्स में गोली लगा एक युवक अपना इलाज करा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस घायल युवक के बारे जानकारी लेने रिम्स पहुंची. तब पुलिस को पता चला कि रिम्स में इलाज करा रहा युवक पीएलएफआइ का उग्रवादी फिरोज अंसारी है. उसी ने व्यवसायी को लेवी के लिये फोन किया था. घटना के दिन हटिया एएसपी से फिरोज अंसारी की मुठभेड़ आमने-सामने हुई थी. इस वजह से हटिया एएसपी उसे पहले से पहचानते थे.