ओके:::ट्रैक्टर से दब कर महिला की मौत
ओके:::ट्रैक्टर से दब कर महिला की मौत नामकुम़ थाना क्षेत्र के राजाउलातु निवासी सुइया देवी (35) की रविवार शाम ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गयी़ बताया गया कि सुइया देवी अपने पिता के घर में ही रहती थी, जो क्रशर में मजूदरी कर अपनी आजीविका चलाती थी. रविवार को सुइया ट्रैक्टर से पत्थर खदान […]
ओके:::ट्रैक्टर से दब कर महिला की मौत नामकुम़ थाना क्षेत्र के राजाउलातु निवासी सुइया देवी (35) की रविवार शाम ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गयी़ बताया गया कि सुइया देवी अपने पिता के घर में ही रहती थी, जो क्रशर में मजूदरी कर अपनी आजीविका चलाती थी. रविवार को सुइया ट्रैक्टर से पत्थर खदान जा रही थी. इसी क्रम में एक ठोकर के पास ट्रैक्टर के अचानक ब्रेक लगानेे से वह नीचे आ गिरी, जिसके बाद ट्रैक्टर का पहिया उसके उपर चढ़ गया. इस घटना में सुइया की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर ट्रैक्टर मालिक द्वारा सुइया के घरवालों को कुछ मुआवजा दिया गया, जिसके बाद महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं मामले के संबंध में जब नामकुम थाना प्रभारी से बात की गयी, तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की.