ओके:::भोजन के दौरान सीसीएल कर्मी की मौत
ओके:::भोजन के दौरान सीसीएल कर्मी की मौतफोटो 3 मृतक तेजनाथ महतोफोटो 4 अस्पताल में बिलखते परिजनपिपरवार. राय कोलियरी में हॉलेज खलासी के पद पर कार्यरत होसीर निवासी सीसीएलकर्मी तेजनाथ महतो (52) की रविवार रात खाना खाने के दौरान सरक जाने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रात में वे मीट-भात खा रहे थे. […]
ओके:::भोजन के दौरान सीसीएल कर्मी की मौतफोटो 3 मृतक तेजनाथ महतोफोटो 4 अस्पताल में बिलखते परिजनपिपरवार. राय कोलियरी में हॉलेज खलासी के पद पर कार्यरत होसीर निवासी सीसीएलकर्मी तेजनाथ महतो (52) की रविवार रात खाना खाने के दौरान सरक जाने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रात में वे मीट-भात खा रहे थे. अचानक हिचकी आयी व सरक जाने से तबीयत काफी बिगड़ गयी. उन्हें बचरा अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पिपरवार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.