कुरीतियां मिटाती है दीपावली : आशा लकड़ा
कुरीतियां मिटाती है दीपावली : आशा लकड़ारांची. झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ की ओर से शहीद चौक एवं अलबर्ट एक्का चौक पर 551 दीप जलाये गये. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि हम घरों की सफाई तो करते हैं, लेकिन महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई नहीं करते. हम उनके बलिदान एवं योगदान को भूलते […]
कुरीतियां मिटाती है दीपावली : आशा लकड़ारांची. झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ की ओर से शहीद चौक एवं अलबर्ट एक्का चौक पर 551 दीप जलाये गये. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि हम घरों की सफाई तो करते हैं, लेकिन महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई नहीं करते. हम उनके बलिदान एवं योगदान को भूलते जा रहे हैं. दीपावली का प्रकाश हमारे समाज में व्याप्त कुरीतियों को हटाता है. अध्यक्ष कौशल किशोर ने कहा कि यह त्योहार सदभाव का प्रतीक है. मौके पर इश्तेयाक अहमद, आरएन सिंह, गोपाल प्रसाद बर्मन, नीरज, धाना नायक, विनय कुमार, सूरज, बबन, महेश, सहोद्री, लालो देवी, बबलू, कामेश्वर, इसराफिल, मो. नौशाद, मनोज कुमार, फारूख, अशरफ, भोला साव एवं सुनील ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.