रघुवर सरकार के फैसले का किया स्वागत
रघुवर सरकार के फैसले का किया स्वागतरांची . भाजपा सूचना अधिकार प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक निर्मल कुमार ने रघुवर सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कांची नदी पर नये डैम निर्माण कराने, कांके, हटिया और गेतलसुद डैम के जीर्णोद्धार कराने के साथ कांटाटोली और रातू रोड में फ्लाई […]
रघुवर सरकार के फैसले का किया स्वागतरांची . भाजपा सूचना अधिकार प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक निर्मल कुमार ने रघुवर सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कांची नदी पर नये डैम निर्माण कराने, कांके, हटिया और गेतलसुद डैम के जीर्णोद्धार कराने के साथ कांटाटोली और रातू रोड में फ्लाई ओवर बनाने का फैसला किया है. इस फैसले से जनता को काफी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने आठ जुलाई को कार्यकर्ता दरबार में इन मुद्दों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.