मोबाइल बाजार में विशेष रौनक

मोबाइल बाजार में विशेष रौनकरांची. राजधानी में इस बार स्मार्ट मोबाइल की विशेष मांग है. युवाओं का सबसे ज्यादा जोर स्मार्ट फोन पर है. इस बार 4जी मोबाइल की अच्छी मांग देखी जा रही है. सैमसंग, एचटीसी, एलजी, माइक्रोमैक्स, एपल समेत अन्य मोबाइल कंपनियों कमर कस कर तैयार है. मोबाइल बाजार में ज्यादा से ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:56 PM

मोबाइल बाजार में विशेष रौनकरांची. राजधानी में इस बार स्मार्ट मोबाइल की विशेष मांग है. युवाओं का सबसे ज्यादा जोर स्मार्ट फोन पर है. इस बार 4जी मोबाइल की अच्छी मांग देखी जा रही है. सैमसंग, एचटीसी, एलजी, माइक्रोमैक्स, एपल समेत अन्य मोबाइल कंपनियों कमर कस कर तैयार है. मोबाइल बाजार में ज्यादा से ज्यादा शेयर लेने के उद्देश्य से सैमसंग ने 4जी मोबाइल की विशाल रेंज उतारी है. जे सीरीज के फोन की बाजार में अच्छी मांग है. सैमसंग मोबाइल के चैनल पार्टनर बालाजी सेलफोन के निदेशक राजू चौधरी ने बताया कि पूरे बाजार पर सैमसंग मोबाइल ने अच्छी बढ़त बना ली है. जे सीरीज में कम कीमत पर लोगों को बेहतरीन फीचर मिल रहे हैं. वहीं प्रीमियम सेग्मेंट में भी कोई कंपनी आस पास नहीं है. रेखा सेल्स के संचालक अमित अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस से भीड़ से बचने के लिए लोगों ने पहले ही बुकिंग भी करा ली है. मोबाइल वर्ल्ड के संचालक संदीप खेमका ने बताया कि युवाओं में स्मार्ट फोन का अच्छा क्रेज है. कंपनियां उन्हें लुभाने के लिए ऑफर भी दे रही हैं.

Next Article

Exit mobile version