हर हाथ में दिख रहा था बरतन
हर हाथ में दिख रहा था बरतनचर्च रोड से लाइव रांची: राजधानी के चर्च राेड में दोपहर से ही बरतन दुकानों के सामने भीड़ लगने लगी. ग्राहक अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी कर रहे थे. कोई प्रेशर कुकर, कोई बरतन स्टैंड तो कोई पीतल का सामान खरीद रहा था. बरतन की कीमत सुन कर लोग […]
हर हाथ में दिख रहा था बरतनचर्च रोड से लाइव रांची: राजधानी के चर्च राेड में दोपहर से ही बरतन दुकानों के सामने भीड़ लगने लगी. ग्राहक अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी कर रहे थे. कोई प्रेशर कुकर, कोई बरतन स्टैंड तो कोई पीतल का सामान खरीद रहा था. बरतन की कीमत सुन कर लोग दुकानदार से यही कह रहे थे कि भैया पिछले साल तो बहुत कम कीमत में खरीदे थे. दुकानदार ग्राहकों को समझा रहे थे कि महंगाई नहीं देख रहे है. हमारे यहां फिक्स रेट है, मोल नहीं होता. चर्च रोड में लोगों की भीड़ थी कि वहां से सामान ले कर निकलना मुश्किल हो गया था.