20 से रांची में नॉन इंटरलॉकिंग का काम
20 से रांची में नॉन इंटरलॉकिंग का कामरांची. 20 नवंबर से रांची में नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा. इस कार्य के कारण तीन दिनों तक रांची से खुलनेवाली पैसेंजर ट्रेन रांची के बजाय टाटीसिल्वे से खुलेगी व वहीं पर इसका समापन हो जायेगा. संभवत: 20, 21 व 22 को धनबाद पैसेंजर, टाट, खड़गपुर व […]
20 से रांची में नॉन इंटरलॉकिंग का कामरांची. 20 नवंबर से रांची में नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा. इस कार्य के कारण तीन दिनों तक रांची से खुलनेवाली पैसेंजर ट्रेन रांची के बजाय टाटीसिल्वे से खुलेगी व वहीं पर इसका समापन हो जायेगा. संभवत: 20, 21 व 22 को धनबाद पैसेंजर, टाट, खड़गपुर व वर्दमान पैसेंजर वहीं से खुलेगी. रेलवे की अोर से जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. 22 की शाम से इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरलॉकिंग सिस्टम काम करने लगेगा. इस कार्य के दौरान रांची के सभी प्लेटफार्म से ट्रेनों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह होते रहेगा.