लोहाडीह में जुआ खेलते पांच लोग हिरासत में
लाेहाडीह में जुआ खेलते पांच लोग हिरासत में नामकुम: नामकुम थाने की पुलिस ने सोमवार की रात जुआ खेलाने के आरोप में जोसेफ मिंज समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी के पास से रुपये भी बरामद किये हैं. बताया जाता है कि लोआडीह में ही जोसेफ मिंज की राशन दुकान […]
लाेहाडीह में जुआ खेलते पांच लोग हिरासत में नामकुम: नामकुम थाने की पुलिस ने सोमवार की रात जुआ खेलाने के आरोप में जोसेफ मिंज समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी के पास से रुपये भी बरामद किये हैं. बताया जाता है कि लोआडीह में ही जोसेफ मिंज की राशन दुकान और होटल है. वह जुआ का अड्डा भी चलाता था. पुलिस मामले में सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.