नाबालिग के साथ चलती ट्रेन में अश्लील हरकतहावड़ा-मिथिला एक्सप्रेस रेलवे स्कॉट जवान का कुकृत्ययात्रियों ने रंगे हाथ अश्लील करते स्कॉट जवान को पकड़ाप्रतिनिध, मधुपुररक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस में सवार एक 15 वर्षीय बच्चे के साथ स्कॉट पार्टी के एक सिपाही द्वारा अश्लील हरकत करने का घृणित मामला प्रकाश में आया है. मिली सूचना के अनुसार, सिपाही पहले नाबालिग को शौचालय ले गया और इसके बाद अश्लील हरकत की. घटना की जानकारी मिलते ही यात्रियों ने हो हंगामा शुरू कर दिया व आरोपी सिपाही व नाबालिग को मधुपुर के आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया. मधुपुर रेल पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात को 15 वर्षीय नाबालिग झाझा स्टेशन से सिमुलतला जाने के लिए डाउन मिथला एक्सप्रेस में सवार हुआ. लेकिन, मिथिला एक्सप्रेस का ठहराव सिमुलतला स्टेशन पर नहीं था. इसी क्रम में किउल से जसीडीह तक स्कॉट कर रहे रेल पुलिस के एक जवान की नजर परेशान नाबालिग पर पड़ी. उक्त जवान ने नाबालिग को बहलाया-फुसलाया व ट्रेन के शौचालय में लेकर चला गया. इसके बाद हथियार का भय दिखा कर उसके साथ गलत हरकत करने लगा. इस क्रम में उक्त हवशी जवान को यह भी याद नहीं रहा कि उसकी ड्यूटी जसीडीह स्टेशन तक ही है. यात्रियों के अनुसार, शौचालय में दोनों बंद था और ट्रेन मधुपुर पहुंच गयी. जहां दोनों को अस्तव्यस्त और अर्धनग्न हालत में देखा गया. बच्चा काफी डरा सहमा था.इस पर यात्रियों ने जमकर हो-हंगामा किया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. यात्रियों ने बताया कि घटना के बाद रेल पुलिस मामले को रफादफा करने के प्रयास में लग गयी. इस बीच रेल के वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद रेल पुलिस उक्त जवान व पीडि़त को झाझा रेल पुलिस भेज दिया. पुलिस ने नाबालिग की चिकित्सीय जांच किये बिना महज उसका बयान लेकर मधुपुर रेल थाना में मामला दर्ज करने के बजाय दोनों को झाझा भेज दिया. बताया जाता है कि आरोपित जवान झाझा रेल थाना में ही पदास्थापित है.क्या कहते हैं रेल थाना प्रभारीथाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने कहा कि मामला झाझा रेल थाना का था. इसलिए दोनों को झाझा भेज दिया गया है.क्या कहते है रेल डीएसपीडीएसपी सरोजानंद झा ने कहा कि आरोपी का बयान लेकर मधुपुर में मामला दर्ज करने के बाद ही उसे हस्तांतरित करना था. कांड में रेल पुलिस ने लापरवाही बरती होगी तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
नाबालिग के साथ चलती ट्रेन में अश्लील हरकत
नाबालिग के साथ चलती ट्रेन में अश्लील हरकतहावड़ा-मिथिला एक्सप्रेस रेलवे स्कॉट जवान का कुकृत्ययात्रियों ने रंगे हाथ अश्लील करते स्कॉट जवान को पकड़ाप्रतिनिध, मधुपुररक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस में सवार एक 15 वर्षीय बच्चे के साथ स्कॉट पार्टी के एक सिपाही द्वारा अश्लील हरकत करने का घृणित मामला प्रकाश में आया है. मिली सूचना के अनुसार, सिपाही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement