शिक्षक नियुक्ति: पोस्टिंग के लिए लॉबिंग शुरू

रांची : राज्य में जारी शिक्षक नियुक्ति में मन पसंद स्कूलों में पोस्टिंग को लेकर पैरवी शुरू हो गयी है़ कक्षा एक से पांच की तुलना में छह से आठ में मनपसंद पोस्टिंग के लिए अधिक पैरवी हो रही है़ काउंसलिंग में चयनित अधिकांश अभ्यर्थी शहरी क्षेत्र के विद्यालय में पोस्टिंग चाहते हैं. सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 1:20 AM

रांची : राज्य में जारी शिक्षक नियुक्ति में मन पसंद स्कूलों में पोस्टिंग को लेकर पैरवी शुरू हो गयी है़ कक्षा एक से पांच की तुलना में छह से आठ में मनपसंद पोस्टिंग के लिए अधिक पैरवी हो रही है़ काउंसलिंग में चयनित अधिकांश अभ्यर्थी शहरी क्षेत्र के विद्यालय में पोस्टिंग चाहते हैं.

सूत्रों के अनुसार अभ्यर्थियों को मनपसंद पोस्टिंग दिलाने के लिए दलाल भी सक्रिय हो गये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में सेटिंग की बात कह मोटी रकम देने पर मन पंसद पोस्टिंग दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं. दलाल शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पोस्टिंग के लिए 50 हजार रुपये तक की मांग कर रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र के पांच किलोमीटर के अंदर पोस्टिंग के लिए जमकर पैरवी हो रही है़ प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय प्रखंड मुख्यालय से सटे विद्यालय में भी पोस्टिंग की डिमांड है़.

प्रखंड मुख्यालय में पोस्टिंग दिलाने के बदले भी दलाल पैसा वसूली कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य सड़क के किनारे के विद्यालय की भी डिमांड है़ जिला स्थापना समिति की बैठक के पूर्व मन पसंद स्कूलों में पोस्टिंग को लेकर लाॅबिंग तेज हो गई है़ शिक्षक नियुक्ति के लिए जिला स्थापना समिति की बैठक दस नवंबर से शुरू होगी़ 15 नवंबर को नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी है़ कक्षा एक से पांच के लिए लगभग 12 हजार व छह से आठ के लिए चार हजार पद पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है़ इनमें से कक्षा छह से आठ में लगभग सात वर्ष बाद शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है़ जबकि कक्षा एक से पांच में इस वर्ष प्रारंभ में राज्य में 4500 शिक्षकाें की नियुक्ति हुई थी़ राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है़ चार चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है़ पांचवें चरण की काउंसलिंग नौ नवंबर से होगी़ इसके लिए मेरिट लिस्ट जारी करने प्रक्रिया शुरू है़

विभाग ने नहीं दिया दिशा-निर्देश
शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जिला स्तर पर चल रही है़ जिला स्थापना समिति बैठक में काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थी के नाम व स्कूलों में रिक्त पदों का लिस्ट रखा जायेगा़ समिति की स्वीकृति के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय स्तर से पोस्टिंग की जायेगी़ शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है़ ऐसे में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा मनमानी पोस्टिंग की संभावना है़ अभ्यर्थियों से पोस्टिंग को लेकर कोई च्वाइस भी नहीं लिया गया है़ इस वर्ष हुए उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में अभ्यर्थी से तीन मनपसंद जिला व प्रखंड का च्वाइस लिया गया था़

इन जिलों में अधिक लॉबिंग
शिक्षक नियुक्ति में मन पसंद पोस्टिंग को लेकर रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो व देवघर जिले में सबसे अधिक लॉबिंग हो रही है़ इन जिलों के शहरी क्षेत्र में पोस्टिंग चाहनेवाले शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक है़ जिला शिक्षा कर्यालय में दलाल भी सक्रिय हो गये है़ दलाल मनपसंद पोस्टिंग दिलाने का दावा कर रहे हैं

Next Article

Exit mobile version