वारदात: राजेश हत्याकांड मामले में चार अपराधी हुए गिरफ्तार, महज 500 रुपये के लिए कर दी ठेकेदार की हत्या

रांची: चटकपुर निवासी ठेकेदार राजेश की हत्या महज 500 रुपये के लिए कर दी गयी थी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम में शनिवार को उसकी हत्या की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों में शास्त्रीनगर निवासी सूरज राम उर्फ कंकड़, न्यू मधुकम निवासी आकाश वर्मा उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 1:22 AM

रांची: चटकपुर निवासी ठेकेदार राजेश की हत्या महज 500 रुपये के लिए कर दी गयी थी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम में शनिवार को उसकी हत्या की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों में शास्त्रीनगर निवासी सूरज राम उर्फ कंकड़, न्यू मधुकम निवासी आकाश वर्मा उर्फ शिवा, छोटू शर्मा उर्फ सुगंधी शर्मा व रोशन शामिल है. रोशन ने सोमवार की रात थाने में आत्मसमर्पण किया. चारों ने हत्या में शामिल होने की बात कबूली है.

चारो ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने राजेश को एटीएम से रुपये निकालते देख लिया था. इसके बाद से सभी राजेश के पीछे लग गये थे. जब राजेश अपने एक मिस्त्री को पांच सौ रुपये दे रहा था, तभी नशे के लिए चारों युवक राजेश के हाथ से रुपये लेकर वहां से निकल गये. इसके बाद राजेश ने चारों का पीछा किया. राजेश ने जब एक जगह रूक कर अपने रुपये वापस करने की मांग की, तब चारों ने राजेश को धमकी दी. बाद में सभी ने मिल कर उसे जमीन पर पटक दिया और पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. सिटी एसपी डॉ जया रॉय ने कहा कि गिरफ्तार तीनों युवक नशे के आदि हैं. नशा खरीदने के लिए चारों ने मिल कर पांच सौ रुपये लूटे थे. सिटी एसपी ने बताया कि घटना के बाद कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. एएसपी ने खुद रविवार की देर रात से लेकर सुबह तक छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है. इधर, सिटी एसपी ने कहा कि सूरज उर्फ कंकड़ का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में एक बार जेल भी जा चुका है.

शराब पीने के लिए मांगी थी रंगदारी
राजेश मूल रूप से बसिया के गुमला का रहने वाला था, लेकिन वह वर्तमान में पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर में रहता था. घटना के दिन वह शिव दुर्गा मंदिर लेने निवासी अमित मिश्रा के घर में मरम्मति का काम करा रहा था. काम खत्म होने के बाद जब वह मजदूरों को मजदूरी का भुगतान कर रहा था. तभी उसके साथ चारो पहुंचे थे और शराब पीने के लिए रंगदारी की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version