फिल्मी अंदाज में पकड़े गये पांच ठग, कई सामान बरामद

इटकी: इटकी पुलिस ने मूर्ति चोर गिरोह को फिल्मी अंदाज में धर दबोचा और उनके पास से कई सामान बरामद कर लिये. शनिवार की रात बेड़ो, नगड़ी, नरकोपी तथा इटकी थाना के पुलिस पदाधिकारी सिविल ड्रेस में व्यापारी बन कर मूर्ति बेचने वाले गिरोहों से बातचीत की. मूर्ति का सौदा 25 लाख में किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 7:26 AM

इटकी: इटकी पुलिस ने मूर्ति चोर गिरोह को फिल्मी अंदाज में धर दबोचा और उनके पास से कई सामान बरामद कर लिये. शनिवार की रात बेड़ो, नगड़ी, नरकोपी तथा इटकी थाना के पुलिस पदाधिकारी सिविल ड्रेस में व्यापारी बन कर मूर्ति बेचने वाले गिरोहों से बातचीत की. मूर्ति का सौदा 25 लाख में किया गया.

भगवान बुद्ध की लगभग तीन किलो वजन वाली एक मूर्ति पुलिस को हाथ लगी. पुलिस द्वारा गिरोह के सदस्यों को रुपये भी दिखाये गये. व्यापारी बन कर पुलिस ने जब मूर्ति देखने की बात की, तब गिरोह के लोगों ने उनसे समय लिया. तिरबिंधा चौक इटकी में जैसे ही गिरोह के दो सदस्य एक थैली में मूर्ति लेकर पहुंचे, सिविल ड्रेस में एकत्रित पुलिस ने उन्हें घेर लिया.

मोटरसाइकिल में भाग रहे गिरोह के पांच लोग मो शमीम, बेलाल खान, बाबर खान, मोतल्लीफ खान तथा मोबिन अंसारी को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये सभी लोग मांडर थाना के गोरे गांव के रहने वाले हैं. मोबिन अंसारी की निशानदेही पर मूर्तियों के अवैध कारोबार में लगे अन्य लोगों की तलाशी शुरू कर दी गयी है.

ये लोग कोलकाता से मूर्तियां लाकर रांची जिला में बेचने का काम करते हैं. अन्य धातु की बनी मूर्तियों को सोना का बता कर लोगों को ठगना इनका धंधा है. गिरोह के पास से भगवान बुद्ध की एक मूर्ति, एक ड्रील मशीन, चार मोबाइल तथा 12 सिम के अलावा दो मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है. इनके खिलाफ भादवि की धारा 414, 419, 420, 468, 469, 471 अंकित कर गिरफ्तार पांचों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. इनकी गिरफ्तारी में बेड़ो पुलिस उपाधीक्षक ीस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर गरीबन पासवान, बेड़ो थाना प्रभारी सुधीर चौधरी, नगड़ी थाना प्रभारी जगन्नाथ उरांव, नरकोपी थाना प्रभारी धर्मदेव पासवान इटकी थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती, दारोगा सुरेंद्र सिंह, लालेश्वर पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version