गुरुनानक स्कूल में हुआ क्विज का आयोजन

गुरुनानक स्कूल में हुआ क्विज का आयोजनफोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुरुनानक स्कूल में सिख धर्म विषय पर क्विज का अायोजन किया गया़ इसमें कक्षा छह से 12वीं तक के 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया़ इनके बीच लिखित परीक्षा का अायोजन किया गया़ इस लिखित परीक्षा के बाद 24 बच्चों ने सफलता पायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:03 PM

गुरुनानक स्कूल में हुआ क्विज का आयोजनफोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुरुनानक स्कूल में सिख धर्म विषय पर क्विज का अायोजन किया गया़ इसमें कक्षा छह से 12वीं तक के 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया़ इनके बीच लिखित परीक्षा का अायोजन किया गया़ इस लिखित परीक्षा के बाद 24 बच्चों ने सफलता पायी. उनको फाइनल राउंड में जगह मिली. बतौर क्विज मास्टर एस सुखदीप सिंह मौजूद थे़ इस प्रतियोगिता का आयोजन चार राउंड में किया गया़ बच्चों से सिखों के इतिहास, विश्वास और गुरुओं के उपदेशों से जुड़े सवाल पूछे गये़ इस प्रतियोगिता में प्रथम टीम सी रही़ जबकि दूसरा स्थान टीम बी को मिला़

Next Article

Exit mobile version