इएसआइ अस्पताल में जल्द होगा नेत्र रोग व आर्थो के लिए ओटी का नर्मिाण
इएसआइ अस्पताल में जल्द होगा नेत्र रोग व आर्थो के लिए ओटी का निर्माण हेल्पलाइन नंबर 0651 2261917 भी किया गया है चालू नामकुम. इएसआइ अस्पतालों की सेवा व सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से शुरू इएसआइसी 2.0 के सुधार अब जमीनी स्तर पर दिखायी देने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जुलाई से […]
इएसआइ अस्पताल में जल्द होगा नेत्र रोग व आर्थो के लिए ओटी का निर्माण हेल्पलाइन नंबर 0651 2261917 भी किया गया है चालू नामकुम. इएसआइ अस्पतालों की सेवा व सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से शुरू इएसआइसी 2.0 के सुधार अब जमीनी स्तर पर दिखायी देने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जुलाई से शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत वर्तमान में बीमित लोगों व उनके आश्रितों को अच्छी सुविधाएं दी जा रहीं हैं. मंगलवार को इएसआइ अस्पताल सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अरुण कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल द्वारा चिकित्सकीय सलाह के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651 2261917 की शुरुआत की गई है, जो 24 घंटे चालू रहेगा. अस्पताल में साफ-सफाई के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट तैयार करती है. इसके अलावे रोजाना अस्पताल के बिस्तर के चादर बदले जाते हैं, अस्पताल में जगह-जगह बोर्ड व डिस्प्ले लगाए गए हैं तथा सहायता केंद्र की ओर से लोगों की शंकाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. निगम द्वारा अस्पतालों की ओपीडी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लगाने, बैठाने की अतिरिक्त व्यवस्था करने जैसी कार्रवाई भी की जा रही है. डाॅ शर्मा ने बताया कि फिलहाल नामकुम स्थित अस्पताल में प्रतिदिन 600 से अधिक मरीज आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में पुराने भवन में ही मरीजों को सारी सुविधा देना थोड़ा कठिन है. हालांकि बुजुर्गों व विकलांगों के लिए दिन के 2 से 3:30 तक स्पेशल ओपीडी चल रही है. जल्द ही नेत्र रोग व आर्थो के लिए अलग से ओटी का निर्माण किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने डाॅक्टरों तथा पारा मेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों से अच्छे बर्ताव को आवश्यक बताया. मौके पर डाॅ एसके मुर्मू, एके पाल, डाॅ एमपी मिंंज, कृष्णा दास आदि मौजूद थे.