रांची: मोरहाबादी के रिलायंस फ्रेश (अंतु चौक ) के समीप बच्चों की लड़ाई में ठेकेदार मुन्ना सिंह ने दीपावली की रात 8.30 बजे वार्ड चार की पार्षद सुधा देवी के भांजे अमर वर्मा पर फायरिंग कर दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया.
गोली प्रेम प्रकाश वर्मा की दुकान के पास से चलायी गयी थी. प्रेम प्रकाश वर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बरियातू पुलिस ने मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मुन्ना सिंह विधायक विदेश सिंह का भतीजा है. बाद में दोनों ओर से समझौता हुआ, जिसके बाद उसे थाने से ही बेल दे दिया गया.
इसके पूर्व मोरहाबादी के काफी लोग बरियातू थाना पहुंचे. प्रेम वर्मा के अनुसार दीपावली की रात मुन्ना सिंह का पुत्र गमला में रख कर बम चला रहा था. इससे गमले का टुकड़ा इधर- उधर बिखर रहा था. इससे कई दुकानों के बल्ब भी टूट गये. इसी के बाद मामला बिगड़ा.