सीएमपीडीआइ वप्सि ने बांटी सिलाई मशीन

सीएमपीडीअाइ विप्स ने बांटी सिलाई मशीन रांची. सीएमपीडीआइ विप्स ने सीएसआर योजना के तहत हातमा, कांके रोड में हातमा महिला संघर्ष संस्थान की महिलाओं को तीन पूर्ण स्वचालित सिलाई मशीन दी. कंपनी के सीएमडी एके देबनाथ एवं कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष नीलांजना देबनाथ ने संयुक्त रूप से संस्था को मशीन प्रदान की. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:34 PM

सीएमपीडीअाइ विप्स ने बांटी सिलाई मशीन रांची. सीएमपीडीआइ विप्स ने सीएसआर योजना के तहत हातमा, कांके रोड में हातमा महिला संघर्ष संस्थान की महिलाओं को तीन पूर्ण स्वचालित सिलाई मशीन दी. कंपनी के सीएमडी एके देबनाथ एवं कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष नीलांजना देबनाथ ने संयुक्त रूप से संस्था को मशीन प्रदान की. मौके पर नोडल अधिकारी (सीएसआर) डॉ ए सिन्हा, सुचंद्रा सिन्हा एवं डॉ शिल्पी स्वरूप, मजदूर नेता राज कुमार सिंह उपस्थित थे. मौके पर श्रीमती देबनाथ ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करनेवाली चार उषा कॉरपोरेट ऑफिस का जारी प्रमाण–पत्र भी प्रदान किया. इस मौके पर स्वच्छता को आदत में शामिल करने के लिए हातमा बस्ती के एक स्कूल की सुधार कक्षा को खाद्य पदार्थ व दैनिक उपयोग के सामान भी दिये गये.

Next Article

Exit mobile version