बौद्धिक स्तंभ थे पीएनएस सुरीन : दयामनी बरलारांची. सामाजिक कार्यकर्ता अौर आंदोलनकारी दयामनी बरला ने पीएनएस सुरीन के निधन को आदिवासी व झारखंडी समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि पीएनएस सुरीन आदिवासी समाज के लिए बौद्धिक स्तंभ के समान थे. उन्होंने झारखंड से जुड़े मुद्दों पर संवैधानिक तरीके से पक्ष रखा. वे सीएनटी एक्ट व अन्य मामलों के जानकार थे. जनांदोलन को वे अपने ज्ञान से ताकत देते थे. उनके नहीं होने से जो खालीपन है, तत्काल उसे नहीं भरा जा सकता.
बौद्धिक स्तंभ थे पीएनएस सुरीन : दयामनी बरला
बौद्धिक स्तंभ थे पीएनएस सुरीन : दयामनी बरलारांची. सामाजिक कार्यकर्ता अौर आंदोलनकारी दयामनी बरला ने पीएनएस सुरीन के निधन को आदिवासी व झारखंडी समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि पीएनएस सुरीन आदिवासी समाज के लिए बौद्धिक स्तंभ के समान थे. उन्होंने झारखंड से जुड़े मुद्दों पर संवैधानिक तरीके से पक्ष रखा. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है