ओके:::गली-मुहल्ले घूम-घूम मांग रहे हैं वोट

ओके:::गली-मुहल्ले घूम-घूम मांग रहे हैं वोट इटकी़ पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए खड़े उम्मीदवारों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. प्रखंड के जिप सदस्य प्रत्याशी लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने मंगलवार को पलमा व इटकी के दरहाटांड़ बस्ती का भ्रमण कर समर्थन मांगा. जिपस प्रत्याशी बिगा मिंज ने कुरगी पंचायत के विभिन्न गावों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:42 PM

ओके:::गली-मुहल्ले घूम-घूम मांग रहे हैं वोट इटकी़ पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए खड़े उम्मीदवारों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. प्रखंड के जिप सदस्य प्रत्याशी लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने मंगलवार को पलमा व इटकी के दरहाटांड़ बस्ती का भ्रमण कर समर्थन मांगा. जिपस प्रत्याशी बिगा मिंज ने कुरगी पंचायत के विभिन्न गावों का दौरा कर वोट मांगा. इटकी पश्चिमी पंचायत की पंसस प्रत्याशी जन्नतुल फिरदौश ने अखराटोली व गुलजाररोड में जनसंपर्क अभियान चलाया. मीना देवी ने अपने समर्थकों के साथ बनियाटोली, अखराटोली व सावटोली में पदयात्रा कर वोट देने की अपील की. इटकी पश्चिमी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मनीला टोप्पो ने सियारटोली व महुवाटिकरा में जनसंपर्क अभियान चलाया. कांति पन्ना व रेणु कुजूर ने भी अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. मलटी पंचायत की पंसस प्रत्याशी उषा देवी ने मलटी के कोइरीटोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. रानीखटंगा पंचायत के पंसस प्रत्याशी खुर्शीद अंसारी ने टुरूगुडू व बाबू बशीरउद्दीन ने रानीखटंगा व उरूज अंसारी ने टुरूगुडू व रानीखटंगा में जनसंपर्क किया. इटकी पूर्वी के पंसस प्रत्याशी विजय कुमार महतो उर्फ मंटू ने स्टेशन रोड व जामुनपतरा बस्ती का दौरा कर लोगों से वोट देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version