ओके:::कांके : जिला परिषद प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क

ओके:::कांके : जिला परिषद प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्कफोटो : जनसंपर्क अभियान चलाते इंद्रजीत कुमार अनिल टाइगरकांके. कांके प्रखंड के जिला परिषद् सदस्य उम्मीदवारों ने क्षेत्र भ्रमण कर अपने-अपने पक्ष में वोट मांगा. कांके 18 निर्वाचन क्षेत्र से इंद्रजीत कुमार अनिल टाइगर ने नगड़ी और गागी में चुनाव कार्यालय खोला. अभिषेक कुमार ने गागी में चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:42 PM

ओके:::कांके : जिला परिषद प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्कफोटो : जनसंपर्क अभियान चलाते इंद्रजीत कुमार अनिल टाइगरकांके. कांके प्रखंड के जिला परिषद् सदस्य उम्मीदवारों ने क्षेत्र भ्रमण कर अपने-अपने पक्ष में वोट मांगा. कांके 18 निर्वाचन क्षेत्र से इंद्रजीत कुमार अनिल टाइगर ने नगड़ी और गागी में चुनाव कार्यालय खोला. अभिषेक कुमार ने गागी में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मो मजीद अन्सारी ने कोकदोरो, बालू, पिठोरिया में जनसंपर्क अभियान चलाया. कांके 17 निर्वाचन क्षेत्र से समनूर मंसूरी ने कोंगे, कामता, मालशृंग, मनातू, अर्जुन महतो ने प्रेमनगर, कोंग, सुकुरहुटू, शशि भूषण महतो ने सिरांगो, करकट्टा, उपर कोनकी का दौरा किया. गौरी शकंर महतो ने प्रेमनगर, कदमा कोंगें, सिरांगो, कांके 19 निर्वाचन क्षेत्र के मो फुरकान ने सतकनादु, कोल्हया कनादु, उलातू, मोजिबुल अंसारी ने सीआइपी, बीएयू, रिनपास कैंपस, वीरेंद्र तिवारी ने उलातू, सतकनादू, बताकनादू का दौरा कर वोट देने की अपील की. हाजी मो शमीम ने संग्रामपुर, होचर, उलातू, सोहराई टोप्पो ने होचर, कुम्हरिया, चरदी, बसंत महतो ने सतकनादु, उलातू, सोसो का दौरा किया. कुरबान खान ने कुम्हरिया गांव में चुनाव कार्यालय उदघाटन किया. बिनोद सांगा, मनिक तिर्की, राहुल कुमार चंद्रवंशी, संजर खान, मुकेश यादव, सोनू तिवारी व शशिरंजन सिंह लुना ने भी जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट देने की अपील की.कांके:::मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने किया दौरा : जयपुर पंचायत की उषा रानी देमता ने कोंगे, जयपुर, कामता का दौरा किया. शशि पूनम नाग ने गारु, जयपुर, प्रेमनगर, कांके पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी हीरामनी बेक ने रिनपास वार्डर लेन, ज्योति निशा नाग ने बीएयू कॉलोनी, आइआइसीएम, पतराटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. अलका तिर्की ने बीएयू, रिनपास वार्डर लाइन, बीएयू सी–2 कॉलोनी, कांके दक्षिणी से पंसस उम्मीदवार सराफत हुसैन राजू, मो. सुहेल, अख्तर हुसैन, कांके पश्चिमी से अनुज कुमार वर्मा, बिहारी यादव, रमेश यादव व प्रदीप यादव ने भी जनसंपर्क किया.

Next Article

Exit mobile version