दो लाख रुपये की छिनतई

दो लाख रुपये की छिनतईसंवाददाता, रांची डाेरंडा अंतर्गत मत्स्य विभाग के समीप बैंक के सामने दो अपराधी अरगोड़ा निवासी विवेक कुमार से दो लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गये़ घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है़ इस संबंध में विवेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जानकारी के अनुसार विवेक कडरू स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:14 PM

दो लाख रुपये की छिनतईसंवाददाता, रांची डाेरंडा अंतर्गत मत्स्य विभाग के समीप बैंक के सामने दो अपराधी अरगोड़ा निवासी विवेक कुमार से दो लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गये़ घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है़ इस संबंध में विवेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जानकारी के अनुसार विवेक कडरू स्थित एक बैंक से रुपये निकाल कर पासबुक अपडेट कराने जा रहे थे़ वह रुपये स्कूटी के हैंडल में एक पॉलीथीन की बैग में टांग कर जा रहे थे, इसी दौरान अपराधी पीछे से आये और हैंडल में लटके पाॅलीथीन लेकर फरार हो गये़ विवेक ने घटना के बाद शोर मचाया और पीछा भी किया, लेकिन अपराधी अरगोड़ा स्टेशन की ओर भाग निकले. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधी विवेक का पीछा कर रहे थे. मत्स्य विभाग के पास सुनसान इलाके में अपराधियों ने मौका मिलते ही छिनतत्की. एएसपी प्रशांत आनंद के अनुसार घटना के बाद पुलिस की छापेमारी जारी है. 70 हजार रुपये की लूटधुर्वा के सीठियो रोड में बाइक सवार एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये लूट की सूचना है़ घटना सोमवार देर रात की है़ धुर्वा पुलिस को बताया कि जिस व्यक्ति के साथ घटना घटी, वह डंगरा टोली में एक दुकान में काम करता है़ दुकान का 70 हजार रुपये लेकर वह सीठियो रोड स्थित घर लौट रहा था़ धुर्वा गोलचक्कर के पास एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट लिया. थोड़ी दूर जाते ही उससे कुछ नुकीला वस्तु निकाला और धमका कर लूटपाट की. धुर्वा पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है़

Next Article

Exit mobile version